Murder of Female Doctor in Kurukshetra|महिला डॉक्टर हत्याकांड, पुलिस और आरोपियों के बीच हुई मुठभेड

2023-01-11 97

#Kurukshetra #FemaleDoctorMurder #HaryanaMurder
कुरुक्षेत्र के सेक्टर-13 की डॉ. वनीता अरोड़ा की हत्या और लूट के 15 घंटे बाद पांच आरोपी पकड़े गए। इसमें चार कैथल के तो एक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है। आरोपी कार नंबर व मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ में आए। सीसीटीवी में कार का नंबर मिला।पिहोवा-ढांड रोड पर पुलिस की लुटेरों के साथ मुठभेड हुई। लुटेरों ने दो फायर किए, जिसमें एक गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी और एक मिस हो गई। जवाबी फायर में एक लुटेरे की टांग में गोली लगी।

Videos similaires